धान खरीदी से पहले ही धांधली शुरू, अवैध धान लोड 4 ट्रक बैरियर में पकड़ाए ।

धान खरीदी से पहले ही धांधली शुरू, अवैध धान लोड 4 ट्रक बैरियर में पकड़ाए ।


अनमोल एक्का,जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज



राज्य में अभी धान की खरीदी शुरू भी नही हुई है और पडोसी राज्यो से अवैध धान मंडी में खपाने के लिए आना शुरू हो चुके है।
पुलिस ने आज बलरामपुर रामानुजगंज नाके पर झारखंड की ओर से धान लोड कर आ रही वाहन क्रमांक CG15 CY9660, CG15 AC4895, CG15 DJ8792, CG15 DJ9955 को जब्त कर लिया है, ट्रक बिना अनुमति के अन्तर्राज्यीय धान का परिवहन कर रहे थे, पुलिस ने पूछताछ की तो चालक विश्वासयोग्य जवाब नही दे पाए और प्रमाण भी प्रस्तुत नही कर पाने पर पुलिस ने हिरासत में ले कर कार्यवाही की है।