चरखीदादरी जिले के गांव चन्देनी मे  50 वीं बार (गोल्डन जुबली)शहीदो की याद मे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

चरखीदादरी जिले के गांव चन्देनी मे  50 वीं बार (गोल्डन जुबली)शहीदो की याद मे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मन्त्री सतपाल सांगवान व विशिष्ट अतिथि क्रेशर यूनियन के प्रधान सोमबीर घसौला जी पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का फूल मालाओ से स्वागत किया गया।इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी व बूढो की दौड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया और खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मन्त्री सतपाल सांगवान ने बताया कि चन्देनी गांव उनका पैत्रिक गांव है।गांव में शहीदों की याद मे इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजित होना बहुत ही गौरव की बात है।हमारे युवा बच्चे हमारे देश का भविष्य है और बच्चों को अच्छे संस्कार प्रदान करना बहुत जरूरी है।खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों को कुछ अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलता है इसलिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रमो का होना बहुत जरूरी है। 
इस अवसर पर सोमबीर घसौला ने सभी आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। इस प्रतियोगिता में कबड्डी के लिए कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें बाबा साधाणा धाम एकेडमी की टीम विजेता रही।प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर हरियाणा रोडवेज चरखीदादरी के जनरल मैनेजर धनराज कुण्डू व सांगवान ट्रांसपोर्ट के मालिक संजय सांगवान ने विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी देकर  सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता गांव पंचायत चन्देनी द्वारा आयोजित की गई जिसमे  सेठी कल्ब चन्देनी का विशेष योगदान रहा।इस प्रतियोगिता मे जगदीश फौजी की तरफ से सभी खिलाड़ियों को फल वितरित किये गये।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राजवीर सांगवान,राजेश पंच,पूर्व सरपंच राजसिंह,मास्टर शमशेर,विक्रम सांगवान,सतपाल बाबूजी, हुकमसिंह,विक्रम सेठ,जयसिंह डीपी, दयानंद पीटीआई,लक्ष्मीनारायण, जयवीर कोच,राजकुमार सोनी,त्रिभुवन साहब आदि मौजूद थे।


न्यूज एसीपी इण्डिया के लिए उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा