होशंगाबाद- सिवनी मालवा में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ,
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 25 नवंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 तक निहित 318 मतदान केंद्रों पर प्रति कार्य दिवस कार्य कालीन समय में कार्य शुरू हो गया है निर्वाचन शाखा प्रभारी पंकज परसाई ने बताया कि 1 जनवरी 2021 की स्थिति में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा इस संबंध में अखिल राठौर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा ने बताया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 नवंबर 2020 को विस्तृत मतदाता सूची का प्रकाशन बीएलओ द्वारा 318 मतदान केंद्रों पर कर दिया गया है 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक दावा आपत्ति प्रस्तुत की जाएंगी प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी 2021 तक किया जाएगा संशोधन एवं नए नाम जोड़ने के बाद 15 जनवरी 2021 को अंतिम रूप से पुनरीक्षित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा ऐसे युवा मतदाता जो 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वह अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए वह भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उक्त आशय की जानकारी निर्वाचन मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी ने दी है।