समाज की कुरीतियों को समाप्त करना हम सभी का दायित्व: वडेरा
संवाददाता वागाराम बोस
बाड़मेर। जटिया समाज संचालन समिति की आयोजित हुई बैठक रविवार की रोज चोहटन रोड़ स्थिति जटिया समाज के हनुमान मंदिर के अम्बेड़कर भवन में जटिया समाज संचालन समिति की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि समाज की कुरीतियों को समाप्त करना हम सभी का दायित्व है। हम सभी को मिलकर समाज के अंदर फैल रहे अंधविश्वास, अशिक्षा, मृत्युभोज, बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए आगे आना होगा। इसलिए समाज के सामान्य बुजुर्ग, महिलाओं, युवक एवं युवतियों की एक विशेष कमेटी बनाकर अलग-अलग दायित्व सौंपने होंगे। जिससे समाज नई शिक्षा की ओर अग्रसर होवंे ऐसे कार्य हम सभी को मिलकर करने होंगे। आज के समय में युवा नादानी और अशिक्षा के कारण गलत कदम नहीं उठाए इसलिए हमें कठोर प्रयास करने होंगे। इस दौरान ताराचंद जाटोल व भवंरलाल खोरवाल ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, ताराचंद जाटोल, भवंरलाल खोरवाल, नरसिंग बाकोलिया, भोमाराम गोंसाई, चंदन जाटोल, सुरेश जाटोल, एड़वोकेट प्रेम प्रकाश चैहान, हीरालाल खोरवाल, राकेश कुलदीप, महिपाल खोरवाल सहित संचालन समिति के सदस्य मौजूद रहे।