जिलाधिकारी ने ओसा मंडी धान क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
मण्डी सचिव के अनुपस्थित पाये जाने पर शो-काज नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने महिला किसानों का धान वरीयता क्रम में खरीदे जाने का दिया निर्देश
कौशाम्बी, 28 नवम्बर 2020
जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह ने शनिवार को ओसा मंडी धान क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान
मण्डी सचिव श्री छक्कीलाल के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शो-काज नोटिस जारी
करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई भी महिला किसान क्रय केन्द्रों पर धान लेकर आती हैं तो तत्काल
उनका धान खरीदा जाये। साथ ही साथ यह भी कहा कि धान बिक्री हेतु किसानों द्वारा कराये गये रजिस्टेªशन में जिस दिन का
टोकन दिया जाये उसी दिन उनका धान खरीदा जाये, किसानों को अपने धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी
चाहिए। उन्हेाने कहा है कि धान खरीद में यदि किसी भी प्रकार की शिकायत पायी गयी तो संबंधित क्रय केन्द्र प्रभारी के
विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्हेाने वहंा पर नमी मापक यन्त्र सहित अन्य सभी प्रकार के यन्त्रांे को निरन्तर
क्रियाशील बनाये रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारियों को क्रय केन्द्रों पर पीने के पानी, बैठने की
व्यवस्था, विद्युत की व्यवस्था तथा प्रतिदिन की कार्रवाइयों को रजिस्टर मंे दर्ज करने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें एवं
कार्रवाइयां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया है कि किसानों के धान
खरीद का मूल्य निर्धारित समय सीमा में उनके खाते में आवश्यक रूप से पहुंच जाना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की
लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्हेाने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि धान खरीद मंे किसी भी बिचौलिए का
हस्ताक्षेप नहीं होना चाहिए, बिचौलियों से किसी भी दशा में धान न खरीदा जाये। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को लक्ष्य के
सापेक्ष धान खरीद की कार्यवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ श्री अंशुमाली, मण्डी सचिव
सहित अन्य क्रय केन्द्र प्रभारी एवं कृषकगण भी उपस्थित रहे।