पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा रक्षित केन्द्र बलरामपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण

 *पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा रक्षित केन्द्र बलरामपुर का किया गया वार्षिक निरीक्षण*



रिपोर्टर-अनमोल एक्का,जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज


आज दिनांक 30/11/2020 को श्री रामकृष्ण साहू, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के द्वारा रक्षित केन्द्र बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान श्री प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, श्री नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज, रक्षित निरीक्षक 01, सूबेदार 01, निरीक्षक 04, उप निरीक्षक 04, सउनि 06, प्र. आरक्षक 11, महिला प्र. आरक्षक 02, आरक्षक 64, महिला आरक्षक 14, नव आरक्षक 01 तथा डॉग मास्टर 01 कुल 111 अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर द्वारा परेड की सलामी लिया गया तथा परेड में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की वेष-भूषा (टर्न-आउट) अच्छा पाये जाने पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को ईनाम से पुरष्कृत किया गया। पश्चात् पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर द्वारा, स्कॉड-ड्रिल, आरमोरी शाखा, किट परेड एवं वाहन शाखा का भी निरीक्षण किया गया।

परेड निरीक्षण बाद पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर द्वारा रक्षित केन्द्र बलरामपुर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, दरबार में उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की गुजारिशें सुनी गई तथा उनका जल्द से जल्द नियमानुसार निराकरण किए जाने हेतु आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने, समय के अनुरूप अपने आप को पुलिस के कार्यों के लिए तैयार रखने तथा कर्तव्य निर्वहन के दौरान आम एवं निर्दोश जनता को पुलिस से परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया दरबार के दौरान पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर द्वारा बताया गया कि पुलिस के दो महत्वपूर्ण कार्य होते 01. अपराधों की रोकथम 02. अपराधियों की पतासाजी। पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने, कर्तव्य निर्वहन के दौरान प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को अनिवार्य रूप से निर्धारित वर्दी तरतीब से धारण करने, निर्देशित किया गया।

Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र