आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत म.प्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद अशोकनगर द्वारा विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन रविवार को जनपद पंचायत अशोकनगर में किया गया । जिसमें गेल इंस्ट्रीटयूट आफ स्किल्स गुना, एसबीआई लाईप एवं भारतीय जीवन वीमा निगम के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार का अवसर प्रदान किया। रोजगार मेले में कुल 108 युवक/युवतियों ने अपना पंजीयन कराया। जिसमें से 84 बेरोजगार युवाओ का चयन किया गया। मेले का शुभारम्भ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री आर एस साहू के द्वारा किया गया । जनपद सीईओ द्वारा बताया गया कि बेरोजगार युवको को रोजगार मेले से जोडकर, इस करोना संकटकाल में रोजगार के अवसर का प्रदाय किये जा रहे हैं। जिससे बरोजगार युवक/युवतियों आत्मनिर्भर बनकर अपना जीवन यापन कर सकते है। मेले में जिला प्रबन्धक कौशल उन्नयन एवं रोजगार श्री प्रमोद राय, बिकासखण्ड प्रबन्धक श्री सौरभ जैन, विकासखण्ड सदस्य श्री विनोद भारद्वाज, श्री मनोज कुमार व्यास, श्री संदीप सिंह उपस्थित रहे।