रोको-टोको अभियान अंतर्गत की गई कार्यवाही "अच्छी खबर"

 


रोको-टोको अभियान अंतर्गत की गई कार्यवाही "अच्छी खबर"
-
निवाड़ी | 30-नवम्बर

 
   शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री आशीष भार्गव के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय एवं जिले के समस्त नगर पंचायत मुख्यालय पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों के लिए ’रोको-टोको अभियान’ चलाया जा रहा है। जिले में पुलिस एवं नगर परिषद/नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मिलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क आदि के घूमते पाए जाने वाले लोगों पर रोको टोको अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। रोको-टोको अभियान अंतर्गत आज नगर परिषद ओरछा में दुकानदारों, होटल संचालकों सहित बिना मास्क के घूमते पाए जाने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही ओरछा स्थित रामराजा मंदिर में सीएमओ ओरछा श्री प्रताप सिंह निरंतर भ्रमण कर श्रद्धालुओं तथा स्थानीयजनों को मास्क लगाने तथा दो गज की दूरी रखने की सलाह दे रहे हैं।