पंच जा जल भूमि वन जीव जंतु सहित पर्यावरण संरक्षण बचाने हेतु दृढ़ संकल्प दिलाया
समाजसेवी व PLV रेखा अंजू तिवारी
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं कटनी जिला सत्र न्यायालय न्यायाधीश माननीय अचल पालीवाल जी के मार्गदर्शन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी माननीय संजय कस्तवार एवं माननीय मनीष कौशिक जी के नेतृत्व में कटनी जिले की सामाजिक स्वयंसेवी संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी संदर्भ में तिलक कालेज महाविद्यालय में पंच जा जल भूमि वन जीव जंतु सहित पर्यावरण संरक्षण बचाने हेतु पौधारोपण कार्य समाजसेवी व PLV श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुधीर खरे व कार्यक्रम की अध्यक्षता लीगल एड क्लीनिक प्रभारी डॉ श्री मति चित्रा प्रभात ने की विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रोफेसर एस बी भरतद्वाज, एन एस प्रभारी डॉ सरदार दिवाकर द्विवेदी सहित पैनल अधिवक्ता श्रीमती मीना सिंह बघेल एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी संगठन प्रदेश प्रभारी समाजसेवी श्री मति आराधना तिवारी सहित सभी छात्र-छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति में शासकीय तिलक महाविद्यालय में पंच जा जल भूमि वन जीव जंतु पर्यावरण संरक्षण बचाने हेतु कालेज परिसर में औषधीय पौधों एवं फलदाई एवं छायादार पौधा रोपण कार्य किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुधीर खरे द्वारा छात्र छात्राओं को जीव जंतु व पर्यावरण संरक्षण बचाने हेतु उत्साहित किया गया वहीं लीगल एड क्लीनिक प्रभारी डॉ चित्रा प्रभात ने बताया कि इस कोरोनावायरस के चलते हम सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है और थोड़ी थोड़ी देर में अपने हाथों में सैनेटाइजर जरूर लगाएं,, इस दौरान समाजसेवी व PLV श्रीमती रेखा अंजू तिवारी द्वारा जीव जंतु की सुरक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है क्योंकि हम सब के लिए प्रत्येक प्राणी अति महत्वपूर्ण है और यह कड़वा सच है कि जितने अधिक प्रयास वन जीव जंतु सहित पर्यावरण संरक्षण को बचाने के हो रहें हैं उतनी ही तेजी से वन जीव जंतु प्राणियों की हत्या व तस्करी में वृद्धि हो रही है,,यह हमारे लिए एक चुनौती और चिंता का विषय बन गया है,, वहीं दूसरी ओर समाजसेवी आराधना तिवारी सहित पैनल अधिवक्ता श्रीमती मीना सिंह बघेल ने कहा कि हम सभी को मिलकर लोगों को प्रेरित करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी पदाधिकारियों ने मिलकर जीव जंतु पर्यावरण संरक्षण बचाने हेतु दृढ़ संकल्प लिया,, कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त संस्था सर्वधर्म जनसेवा मंच समिति की प्रांतीय अध्यक्ष व PLV श्रीमती रेखा अंजू तिवारी ने किया उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।
कटनी से काजल सिंह चौहान की रिपोर्ट