होशंगाबाद- शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय होषंगाबाद की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने बताया कि उच्च षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार अग्रणी महाविद्यालय द्वारा जिले के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की ऑनलाईन कक्षाओं की मानिटरिंग हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति गठित की गई है। जिसमें डॉ. किरण तिवारी, डॉ. श्रीकान्त दुबे, डॉ. अरूण सिकरवार, तकनीति विषेषज्ञ आषुतोष तिवारी, जलज श्रीवास्तव एवं हेमंत चौरे शामिल है। प्रतिदिन जिले के षिक्षकों द्वारा ली जाने वाली ऑनलाईन कक्षाओं की लिंक सहित समय सारणी सभी महाविद्यालयों से बुलाई गयी है निगरानी समिति के सदस्य उपलब्ध कराई गयी लिंक के माध्यम से कक्षाओं में जुडते है तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि डाटा का संधारण निर्धारित प्रारूप में करते है जिसकी प्रतिदिन समीक्षा प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय द्वारा की जाती है। जो षिक्षक निर्धारित समय पर उपलब्ध कराई गई लिंक पर ऑनलाईन कक्षा में उपस्थित नही रहते है उनकी जानकारी संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य को दी जाती है और यह स्थिति बने रहने पर संबंधित षिक्षक की जानकारी उच्च षिक्षा विभाग को प्रेषित की जावेगी।
डॉ. जैन ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि कोविड 19 के कारण अध्यापन प्रक्रिया में आई बडी बाधा के कारण जो नुकसान हुआ है उसकी कुछ पूर्ति करने के लिए ऑनलाईन कक्षाओं में जुडे, क्योंकि कई विषयों के षिक्षक लेपटॉप/ डेस्कटॉप, डिजिटल पेन, पावर पाइंट प्रजेंटेषन आदि के माध्यम से विद्यार्थियों श्रेष्ठ जानकारी देने का प्रयास कर रहे है। उन्होने सभी महाविद्यालयों को भी निर्देष जारी किए है कि विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से अध्यापन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए षिक्षकों को प्रोत्साहित करें जिससे इस विपदा की घडी में देष का भविष्य नौजवान पीढ़ी को सार्थक दिशा मिल सके। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय होषंगाबाद की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने बताया