पिपरिया बड़े बकायादारों पर बिजली कंपनी की कार्यवाही

होशंगाबाद- पिपरिया बड़े बकायादारों पर बिजली कंपनी की कार्यवाही, बिजली कंपनी ने बिजली बिल के बकाया भुगतान के लिये सख्ती बरतना शुरू कर दिया है । अब रूपये 25000.00 से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है एवं बड़े बकायादारों पर कार्यवाही की जा रही है । पिपरिया ग्रामीण दक्षिण वितरण केन्द्र अंतर्गत ग्राम मोकलवाड़ा में आज दिनांक 23.10.2020 को उपभोक्ता जमनादास बैरागी आत्मज भरतदास वैरागी के घर से गाड़ी क्रमांक MP - 05 - MJ - 9934 की कुर्की की गई उक्त कुर्की राशि रूपये 157688.00 बकाया होने पर की गई । इसी प्रकार उपभोक्ता इंदर सिंह गूजर आत्मज गोपीलाल गूजर ग्राम- नाहरवाड़ा के घर से गाड़ी क्रमांक MP - 05 - MK - 1368 की कुर्की की गई उक्त कुर्की राशि रूपये 105000.00 एवं उपभोक्ता  लाल सहाब रघुवंशी आत्मज नन्हेलाल रघुवंशी ग्राम नाहरवाड़ा के घर से गाडी क्रमांक MP - 05 - MN - 2095 की कुर्की की गई उक्त कुर्की राशि रूपये 62000.00 बकाया होने पर की गई उक्त कार्यवाही श्रीमति पूनम तुमराम कुमरे उपमहाप्रबंधक की उपस्थिति में  जलज बाईकर ( अतिरिक्त तहसीलदार ) , सुधीर पटैल सहायक प्रबंधक , सुदामा पचौरी लाईन मेन ,  महेश सिंघारे लाईन हेल्पर एवं  रामगोपाल रघुवंशी लाईन मेन द्वारा की गई । पिपरिया संभाग में वसूली अभियान लगातार जारी है । 
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट


Popular posts
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र