बड़वारा न्यूज
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु नेहरू युवा केन्द्र कटनी के तत्त्वाधान में जिला युवा समन्यवक कुमारी कीर्तिका कुहर के निर्देशन में आज बड़वारा ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास यादव द्वारा बड़वारा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनिल झामनानी के अनुमति से ग्राम नन्हवारा सेझा में आयुष मेडिकल ऑफिसर AMO डॉ.रेणुका कोरवते , एस पी पाटकर हेल्थ सुपरवाइजर सेक्टर बड़वारा के मोबाइल यूनिट टीम के साथ पहुँच कर घर घर जाकर किल कोरोना सर्वे व थर्मल स्कैनर के माध्यम से तापमान चेक किया गया साथ ही कोविड - 19 की दवाइयों का वितरण किया गया । राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास यादव ने बताया कि
कोरोना महामारी के दौरान फेस मास्क का प्रयोग, हाथों का नियमित sanitization, सोशल distancing आदि की आवश्यकता समझाया
इस दौरान नन्हवारा सेझा,बड़वारा खुर्द,जगतपुर उमरिया , नन्हवारा के MPW अनिल पांडेय,ANM माया ठाकुर,CHO शिवांगी उपाध्याय, आशा कार्यकर्ता सावित्री सिंह
covid19 सम्बंधित health सर्वे करने में अथवा दवाइयां बाटने में उनका सहयोग रहा ।
* स्वास्थ्य विभाग ने थर्मल स्क्रीनिंग कर लोगों की जांच की