होशंगाबाद- सिवनी मालवा में कोरोना की दस्तक- चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, सिवनी मालवा की उपनगरीय बानापुरा में चार मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सिवनी मालवा एवं बानापुरा के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी हड़कंप की स्थिति बन गई है बानापुरा के पाठक कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय मरीज के संपर्क में आए लोगों के स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा था बीएमओ डॉ कांति बाथम ने बताया कि भेजे गए सैंपल में से कोरोना जांच की रिपोर्ट चार लोगों की पॉजिटिव आई है अब बनापुरा के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है पॉजिटिव मरीजों में एक 9 साल का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है तथा पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों को क्वॉरेंटाइन सेंटर सिवनी मालवा में रखा गया है पूरे इलाके को कैंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है एसडीएम डीएन सिंह तहसीलदार दिनेश सावले नायब तहसीलदार नीलेश पटेल ने कैंटोंमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा एसडीओ पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि पाठक कॉलोनी जहां से शुरू होती है वहीं से बैरिकेट्स लगाए जाएं तथा आने-जाने पर पाबंदी लगाई जाए संपूर्ण क्षेत्र को पुनः सेनीटाइज किया गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो संदिग्ध मरीज क्वारंटाइन सेंटर भेजे गए हैं उनकी ट्रैवल हिस्ट्री देखी जा रही है क्वारंटाइन सेंटर भेजे गए मरीज ने बताया कि शिक्षा विभाग का एक चपरासी भी बहुत दिनों से संपर्क में था।
सिवनी मालवा में कोरोना की दस्तक- चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,