सतना।रीवा जिले में आज सुबह 10 लोग की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव,, 136 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा हनुमाना के बाद अब रीवा शहर में कोरोना हुआ बेकाबू शहर के मध्य स्थित मिलें 7 नए कोरोना संक्रमित,, आज सुबह हनुमाना में 2 चाकघाट में 1 कोरोना पॉजिटिव आए हैं,,,जिसके बाद से जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 136 एवं एक्टिव केसों की संख्या 69 जा पहुंची है।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो कैमरामैन पुरुषोत्तम सोनी एसीपी न्यूज़ इंडिया