सतना/चित्रकूट - धर्म नगरी चित्रकुट में सोमवती अमावस्या मेंला को किया गया स्थगित, कोरोना वायरस के बढ़ रहे, संक्रमण के कारण अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णता बंद किया गया। प्रशासनिक अधिकारी ने किया चित्रकूट के यूपी एमपी बॉर्डर का निरीक्षण, इस मौके पर मझगवां चित्रकूट SDM हेमकरण धुर्वे, नयाब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह व नयागांव थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो कैमरामैन पुरुषोत्तम सोनी एसीपी न्यूज़ इंडिया