होशंगाबाद- तहसीलदार आलोक पारे एवं थाना प्रभारी विक्रम रजक ने की सभी चेक पाइंटो की चेकिंग इस दौरान भोपाल चौराहे बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की गई साथ ही उनके पास चेक किए गए जिनके पास ई परमिशन पास था उन्हें शहर में जाने दिया एवं जिनके पास नही था उन्हें भोपाल तिराह चेक पाइंट बापस किया इस दौरान एस आई जय नलवाया द्वारा सख़्ती से समझाई दी गई की आप घर मे ही रहे। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ गया है। इसी के चलते हर चौक चौराहों पर सख्ती बढ़ा दी है। इस दौरान कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसी के मद्देनजर भोपाल चौराह पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान हर आने जाने वाले राहगीरों को वापस अपने घर जाने का कहा और कहाँ की कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले सभी को समझाईस दी जा रही गई। की कोई भी वेवजह या फ़ालतू न घूमे। इस दौरान जय नलवाया कमल किशोर, दिनेश कटारे, नवल साहब , हैल्थ विभाग से संतोष दबगर, आदि पुलिस अमला मौजूद रहा।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
तहसीलदार आलोक पारे एवं थाना प्रभारी विक्रम रजक ने की सभी चेक पाइंटो की चेकिंग
• Aankhen crime par