जिलाधिकारी ने तहसील चायल का आकस्मिक निरीक्षण साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
कौशाम्बी, 

*जिलाधिकारी ने तहसील चायल का आकस्मिक निरीक्षण साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

*अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों को तहसीलदार चायल द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया एवं समय से कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कडाई के साथ निर्देशित किया गया।*

                 जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा तहसील चायल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। 
                 निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भूलेख कार्यालय में कार्यरत राजिस्ट्रार कानूनगो श्री ओम प्रकाश गुप्ता, श्री अजय सिंह, श्रीमती अनामिका सिंह व सुश्री चाँदनी सरोज व नजारत में कार्यरत नजारत चपरासी श्रीमती मीना व श्रीमती नशरीन अनुपस्थित पाये गये। इसके साथ ही आर० सी० पटल पर सम्बद्ध संग्रह अनुसेवक अनुपस्थित पाये गये। इसके अतिरिक्त सग्रह अनुभाग में कार्यरत श्री नरेन्द्र बाबू अनुपस्थित पाये गये, किन्तु जानकारी मिली कि आर0सी० मिलान के लिए मुख्यालय मंझनपुर गये हुये है। आशुलिपिक पद पर तैनात पवन श्रीवास्तव चोट लगने के कारण मेडिकल अवकाश पर हैं। तहसीलदार चायल आज प्रातः अवमानना रिट याचिका संख्या-1025/25 के सम्बन्ध में विशेष कार्य के लिए हाईकोर्ट गये थे, किन्तु जिलाधिकारी के आने की जानकारी होने पर रास्ते से वापस आ गये, निरीक्षण के समय मौजूद थे। नायब तहसीलदार सौरभ सिंह भी विशेष कार्य से हाईकोर्ट जा रहे थे किन्तु जिलाधिकारी के आने की जानकारी होने पर वापस आ गये। नायब तहसीलदार कपिल मिश्रा तहसील कार्यालय में मौजूद थे एवं नायब तहसीलदार संजय कुमार का चैम्बर खुला हुआ था, किन्तु वो आई०जी०आ०एस० की सत्यापन के लिए ग्राम मलाक मोईनउद्दीनपुर उपरहार गये हुये थे। इसके अतिरिक्त आपूर्ति विभाग में पूर्ति निरीक्षक राम कुँवर आर्य अनुपस्थित थे। उपनिबन्धक कार्यालय में सम्बन्धित उपनिबन्धक अनुपसिथत थे, उपनिबन्धक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा बताया बताया गया कि अवकाश पर हैं। तहसील कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ पायी गयी। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों को तहसीलदार चायल द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया गया एवं समय से कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कडाई के साथ निर्देशित किया गया।
यूपी से पवन मिश्रा की रिपोर्ट
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र