हरदा. जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने शुक्रवार को ग्राम डगावाशंकर, खामा, छुरीखाल, पहटगांव व सोनतलाई का दौरा कर नहरों के माध्यम से मूंग फसल की सिंचाई के लिये की गई व्यवस्था का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान तहसीलदार वीरेन्द्र उइके भी मौजूद थे। कलेक्टर ने इस दौरान जल संसाधन कार्यपालन यंत्री डी के सिंह को निर्देश दिये कि सिंचाई कार्य के दौरान रात्रि में नियमित रूप से राजस्व व पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के साथ नियमित रूप से पेट्रोलिंग करें। उन्होने कहा कि अवैध रूप से नहर का पानी लिफ्ट करने वालों तथा नहरों में हेडअप लगाकर पानी के प्रवाह को बाधित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। वही ओसराबंदी लागू कर ऐलान क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित खेत तक नहरों के माध्यम से सिंचाई के लिये पानी पहुँचाने की व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने दौरा कर नहरों से सिंचाई व्यवस्था का लिया जायजा
• Aankhen crime par