मैरी मेला श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान
मैरी मेला श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान 
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। बराड़ा उपमंडल के एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने मैरी मेला में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया है। उन्होंने एक भेंट में बताया कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अम्ब उपमंडल में हर वर्ष लगने वाले मेड़ी मेला के लिए श्रद्धालुओं में भरपूर उत्साह देखा जा रहा है। 10 मार्च से 21 मार्च तक मनाए जाने वाले इस वार्षिक मेला में श्रद्धालु डेरा बाबा वड़भाग सिंह, गुरूद्वारा मंजी साहिब, अजीत दरबार व कुज्जासर में लाखों श्रद्धालु जत्थों व संगत के रूप में भाग लेने आते हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्राचार के माध्यम से हरियाणा राज्य के सड़क मार्ग से हिमाचल में बस, ट्रक व अन्य साधनों द्वारा आने वाले मेला श्रद्धालुओं को यातायात नियमों की अनुपालना करने के निर्देश दिए जाने की अपील की है।
एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने हरियाणा से जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से आह्वान के साथ ही  तहसीलदार बराड़ा थाना प्रभारी बराड़ा वह चौकी प्रभारी बराड़ा को भी दिशा निर्देश दिए हैं के किया है कि वे पवित्र श्रद्धालु जिन यातायात के साधनों से मेला में आएंगे उन साधनों की पूरी देखरेख करें व उनको इस बारे भी समझाएं के सरकार के द्वारा दी गई हिदायत की अनुपालन करें मैरी मेला में दर्शन करने के लिए ट्रकों, छोटे फोर व्हीलर व मोटरसाइकिल आदि पर आवश्यकता से अधिक सवारियां न बैठाएं और अपने वाहनों पर फट्टे आदि लगाकर यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि यह जहां यातायात नियमों के विरुद्ध है, वहीं यह किसी दुर्घटना का कारण भी बन सकता है।