राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल की दी चेतावनी सहायीका एकता यूनियन बैतूल
*राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल  की दी चेतावनी  सहायीका एकता यूनियन बैतूल*
 जिला बैतूल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायीका कार्यकर्ताओं ने सहायिका एकता यूनियन के संरक्षण कुंदन ने बताया कि हम  28, 29 मार्च को दो दिवसीय केंद्र बंद कर हड़ताल  करने का ज्ञापन देकर हड़ताल की घोषणा की । कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने जिला मुख्यालय पहुंचे । इनकी प्रमुख मांगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे एवं वेतन में वृद्धि करना एवं रीटायर कार्यकर्ताओं को ₹10000 पेंशन प्रति माह लागू करना एवं अन्य सुविधाओं का लाभ देना आईसीडीएस का किसी भी स्तर पर निजी करण का नहीं होना एवं अन्य मांगों को लेकर बैतूल शहर के शिवाजी चौक पर नारेबाजी करते हुए सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से नाराजगी जाहिर करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला बेरहमी से दहन किया गया । उन्होंने कहा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बीते कई वर्षों से सरकार इन कर्मचारियों का दोहन दर्जे का मानदेय कर सोशन किया जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों ही आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता एवं सहायिका का सोषण कर रही है माननीय मुख्यमंत्री के घोषणा जो कि 8 अप्रैल 2018 में की गई थी वह घोषणा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रिटायरमेंट पर ₹100000 और सहायिका के रिटायरमेंट पर ₹75000 देने की घोषणा की गई वह घोषणा सिर्फ पूरी कागज में ही रह गई इतनी बड़ी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री के पोर्टल में भी नहीं देखी जा रही है यह सब सरकार के नव उदारवादी करण की  नीति से जन विरोधी नीतियों का ही नतीजा है इन आंदोलनकारियों ने सरकार के मुखिया एवं केंद्र शासित सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार की नव उदारवादी नीतियों की वजह से देश की संपत्ति को कौड़ियों के दाम में बेचा जा रहा है रेलवे ,बैंक ,बीमा, एयरपोर्ट ,नेशनल हाईवे, BSNL, कोयला खदान, बिजली ,सब कुछ सरकार बेचने की तैयारी में है जो कि आम जनता के हित में नहीं होनी चाहिए सरकार अपनी मनमानी कर उदारवादी नीतियों का चालन बनाए रख रही है । और जो कि हमारे देश में शिक्षा नीति में प्राइवेट स्कूलों को बढ़ावा देकर मनमानी फीस वसूले जाने को लेकर हालत गंभीर है इसका जिम्मेदार सिर्फ माननीय मुख्यमंत्री को ही माना जा रहा है ऐसी असहनीय पूर्वक नीतियों की वजह से हम एकजुट होकर बैतूल जिले के मुख्य चौराहा शिवाजी चौक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन बेरहमी से कर रहे है आने वाली हड़ताल की चेतावनी सहायिका एकता यूनियन के संरक्षक एवं आंदोलनकारियों ने दी गई  तारीख में करने को कहा
ब्यूरो बैतूल मनोज पवार के साथ कैमरामैन बबलू  पहाड़े