महिलाओं से जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी दी
महिलाओं से जुड़े कानूनों के बारे में जानकारी दी
बराड़ा, 14 मार्च (जयबीर राणा थंबड़): राष्ट़ जागरण मंच की ओर से बराड़ा में महिला जागरूक शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी संजय बंसल द्वारा की गई। इस दौरान मंच के संस्थापक अमरिंदर सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नाबालिग से लेकर बालिग लड़कियों व महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए कानून में बहुत सारे प्रावधान हैं। किसी भी महिला की इच्छा के विरुद्ध अगर कोई शारीरिक शोषण करता है या अन्य किसी तरह से महिला को क्षुब्ध या अपमानित करता है तो वह अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा घरेलू हिंसा से लेकर महिलाओं को मिले अन्य कानूनी अधिकारों के विषय में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने महिलाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस किसी महिला को कोई कानूनी जानकारी या सहयोग चाहिए तो इसके लिए वह न्यायालय प्रांगण में स्थित विधिक सेवा प्राधिकार में जाकर मुफ्त सलाह व सुविधा ले सकती हैं। इसमें किसी तरह के शुल्क का प्रावधान नहीं है। इस अवसर पर तेजपाल सिंह, संजय बंसल, कांता देवी, डा प्रकाश , सविता देवी, रीतू देवी,कुसुमलता, प्रियंका सहित भारी संख्या में महिलाये मौजूद थी।
फोटो कैप्शन: 14 बराड़ा 2: कार्यक्रम में भाग लेते हुए प्रतिभागी।