हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत द्वारा बाल्मीकि चौक बनाने की मांग
हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत द्वारा बाल्मीकि चौक बनाने की मांग
बराड़ा 6 मार्च(जयबीर राणा थंबड़)
हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत एक प्रतिनिधिमंडल ने आज महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम परोचा के नेतृत्व में कृष्ण कुमार बेदी पूर्व मंत्री एवं राजनीतिक सचिव मुख्यमंत्री हरियाणा से भेंट कर कस्बा में भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर चौक बनवाने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा ।महापंचायत ने कृष्ण कुमार बेदी को बताया कि गत कई वर्षों से बाल्मीकि समाज द्वारा चौक निर्माण का मुद्दा विभिन्न मंचों पर उठाया जा रहा है, जिसके चलते गत दिनों एक ज्ञापन एस.डी.एम .बराड़ा तथा चेयर पर्सन नगरपालिका बराड़ा को भेजकर समाज के लोगों की भावनाओं तथा मांग से अवगत करवाया गया। परंतु अभी तक भी इस चिरलंबित मांग को पूरा करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई प्रारंभ नहीं की जा सकी। जिससे बाल्मीकि सभा में रोष व्याप्त है ।महापंचायत ने आगामी 7 मार्च को पुनः उपमंडल अधिकारी बराड़ा को ज्ञापन सौंपकर बाल्मीकि चौक बनाने का अनुरोध किया जाएगा ।जिसके लिए अधिक से अधिक लोगों को निर्धारित समय पर एस.डी.एम. कार्यालय में पहुंचने का आह्वान किया गया है। कृष्ण कुमार बेदी ने महापंचायत की मांग पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एस.डी.एम. बराड़ा को अनुशंसा सहित प्रेषित कर इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा यथा -योग्य कार्रवाई का निर्देश दिया ।इस मौके पर महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम परोचा, महासचिव नरेश घारू, राजू बाल्मीकि, साहिल ,राजेश ,सुमित ,विजय गौरी सहित महापंचायत के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र