जिला युवा विकास संगठन द्वारा गांव थंबड़ में भाई तरुण कौशल जी को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जिला युवा विकास संगठन द्वारा गांव थंबड़ में भाई तरुण कौशल जी को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

50 यूनिट हुआ रक्तदान एकत्रित

बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। जिला युवा विकास संगठन द्वारा बड़ी चौपाल थंबड़ मै संगठन के वरिष्ठ साथी जसवंत सिंह,प्रतीक शर्मा  की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l
संगठन के वरिष्ठ साथी व चाइल्ड लाइन अंबाला के डायरेक्टर गुरदेव सिंह मंडेर, महासचिव बलजिंदर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मदन गोपाल धीमान ने बताया की 2 दिन पहले ही रेड क्रॉस अंबाला की तरफ से कॉल आई की अंबाला ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट कम रह गई है इस बात की सूचना जब संगठन के साथियों को दी गई तब थबड़ से साथियों ने एक बार फिर पूर्व की भांति 2 दिन के शॉर्ट नोटिस कॉल  पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान शिविर को सफल बनाया l जिसके लिए गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिया l 'सशक्त समाज की तरुण पहल' मुहिम के तहत रक्तदान शिविर पूर्णता संगठन के पूर्व अध्यक्ष स्व. भाई तरुण कौशल जी को समर्पित रहा l
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर बराड़ा के पूर्व सरपंच टीटू वधवा व विशिष्ट अतिथि हैप्पी चौहान बराड़ा ने शिरकत की l इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीटू वधवा ने कहा कि भाई तरुण को चलने जो रहा क्षेत्र के युवाओं को दिखाई है और जो समाज हित के कार्य उनके द्वारा किए गए थे समाज उन्हें सदैव अपने दिलों में याद रखेगा वे उन्होंने जिला युवा विकास संगठन के साथियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप तरुण जी की इस मुहिम को निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ाएं हम सब समाज के साथियों का आपको साथ सदैव मिलता रहेगा l
रक्तदान शिविर में जहां दंपति महेश कुमार व शिवानी ने एक साथ रक्तदान किया तो वही गांव के ही दो सगे भाई भीम सिंह व मोहन सिंह ने एक साथ रक्तदान कर रक्तदान शिविर की शोभा बढ़ाई l
शिविर में विजय गुप्ता ने 21वीं बार राजेश कुमार ने 9वी बार, प्रतीक शर्मा ने 25 वी बार, गुलशन मचल ने 12वीं बार, प्रदीप सिंह ने दसवीं बार, भूपाल सिंह व रोहित कुमार ने 5वी बार, राम कुमार ने तीसरी बार रक्तदान किया l
इस अवसर पर संगठन कार्यकारिणी सदस्य सूरजपाल,जंगबीर सिंह मोजी, उमेश धीमान, रमन सैनी, डिंपल राणा, रिंकू राणा, अनमोल ,चिराग, विशाल,भानु,शेखर, शिवकुमार, बिट्टू राणा, विजय, संजीवनी ब्लड बैंक की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ राजवीर सिंह, कमल सिंह, सुरेंद्र शर्मा, गीता व चाइल्डलाइन अंबाला से कोऑर्डिनेटर अजय तिवारी,रूबल उपस्थित रहे l