मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से चल रही कटर मशीन एवं सागौन लकड़ी की जप्त
मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से चल रही कटर मशीन एवं सागौन लकड़ी की जप्त


कन्नौद । वन परिक्षेत्र खातेगांव अंतर्गत दिनांक 12 मार्च को वनमंडलाधिकारी देवास श्री पी एन मिश्रा व उपमंडल अधिकारी कन्नौद श्री एस एल यादव के मार्गदर्शन में ग्राम बड़ी बरछा मैं अपंजीकृत सुतारी कारीगर दिनेश एवं सत्या पिता हीरालाल के  निवास घर पर तलाशी के दौरान घर के आंगन बाड़े में एवं घर के अंदर कमरे में अवैध रूप से रखी सागवान लकड़ी 30 नग  , 0.150 धनमीटर एवं लकड़ी के औजार की (कटर मशीन ,मोटर सुतारी कार्य के समस्त औजार ) की जप्ती की गई ,  एवं भारतीय वन अधिनियम एवम म प्र वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया , कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी खातेगांव सुश्री वंदना ठाकुर, डिप्टी रेंजर मानसिंह गोंड, गोविंद व्यास, दरियाव सिंह परते, कैलाश वाघ, तेज सिंह पवार, साधु सिंह चौहान, वनरक्षक- गौरा न तिवारी, प्रियंका शर्मा, अर्चना नागराज, मालती शर्मा, राहुल देव, सत्यनारायण निनामा, के के मिश्रा , स्थाई कर्मी नारायण सिंह राजपूत, राजू श्रीवास आदि ने जब्ती की कार्रवाई  में विशेष सहयोग दिया/
कन्नौद।से श्रीकांत पुरोहित रिपोर्ट