भारतीय किसान यूनियन के मुद्दों को लेकर किया बैठक का आयोजन। साहा(जयबीर राणा थंबड़) आज दिनांक 11 मार्च 2022 को रेस्टहाउस गांव साहा में किसान यूनियन क़ी क़िसानो क़े मुद्दे क़ो लेकर मीटिंग का आयोजन क़िया गया। जिसमें प्रत्येक गाँव में कमेटियाँ,प्रोग्राम करना व कार्यक़ारणी क़ा विस्तार ज़िलाप्रधान सरदार मलकित सिंह ज़ी कीं अध्यक्षता में किया गया। जिसमें ब्लांक साहा उपप्रधान नाथूँराम राणा ज़ी,महासचिव मलकित सिंह ढ़कोला,समनिदर धुराला क़ो ग्राम प्रधान बनाया गया व अंबाला-2 ब्लाक प्रधान बलजिंदर सिंह सपेहड़ा,उपप्रधान कर्मजीत सिंह पिलखनी व IT सेल प्रधान सतवीर रंधावा क़ो बनाया गया
इस मौक़े पर ज़िला युवाप्रधान गुलाब पूनिया,ज़िला उपप्रधान जसविंदरसिंह भूखड़ी,साहा ब्लाक प्रधान गुलाब सिंह ग़ुज्जर,IT सेल ब्लाक साहा प्रधान सुखविंदर सैनी,मलकित सिंह नोहनी सलाहकार,ज़िला सलाहकार फ़क़ीरचंद,व महासचिव मान सिंह,संगठन सचिव राम सिंह,साहा प्रधान सुरेंद्र सिंह व अन्य किसान मोजूद रहे।