अंतराष्ट्रीय महिला दिवस : स्वास्थ्य विभाग के महिला अधिकारी कर्मचारियों का कमिश्नर एवं आईजी ने किया सम्मान
*अंतराष्ट्रीय महिला दिवस : स्वास्थ्य विभाग के महिला अधिकारी कर्मचारियों का कमिश्नर एवं आईजी ने किया सम्मान
 स्वास्थ्य विभाग की महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका से जिले में कोरोना महामारी से निपटने के महत्वपूर्ण उपाय कोविड टीकाकरण कार्य में 16 जनवरी 2021 से निरंतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हुये शतप्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण किया गया है, जिसके फलस्वरूप हम कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम करने मे सफलता हासिल की है । इसी सन्दर्भ में  दिनांक 8 मार्च मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के  अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. नलिनी गौड, श्रीमति कविता साल्वे ,श्रीमति माया बरखने , श्रीमति आषा नोरिया , श्रीमति शेख सलमा, श्रीमति सरोज साहू ,, कु दामिनी दौहरे को सोसायटी फाॅर प्राइवेट स्कूल डारेक्टर्स नर्मदापुरम द्वारा पंडित रामलाल शर्मा स्कूल नर्मदापुरम में कमिश्नर श्री मालसिंह एंव आई जी श्रीमति दीपिका सूरी तथा सोसायटी के अध्यक्ष श्री राजेश दुबे ने इनके द्वारा विभाग मे किये गये कार्य की सराहना करते हुये प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड से सम्मानित कर महिलाअेां का गौरव बढ़ाया । 
      मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि एएनएम श्रीमति शेख सलमा ने कोविड टीकाकरण कार्य में प्रथम दिन से अब तक निजी स्वार्थाें को दरकिनार करते हुये 58000 कोविड के डोज लगाये हैं , श्रीमति सरोज साहू ने 43000, श्रीमति सविता पटैल ने 42000 तथा श्रीमति रीना मौर्य ने 36000 कोविड के डोज लगाये है। इसी प्रकार जिला कोल्ड चैन में कार्यरत तथा जिले की सभी महिला स्वास्थ्य कर्मियेां ने कोविड काल में समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान की गई है।