हर वर्ग को ध्यान में रख किया गया बजट पेश
• Aankhen crime par
हर वर्ग को ध्यान में रख किया गया बजट पेश :- राजेश बतौरा । बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़) आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हरियाणा का बजट पेश किया गया इसका लाइव प्रसारण भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा की अध्यक्षता में बराड़ा के लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक सभा भवन में किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर मुख्यमंत्री जी द्वारा पेश किए गए बजट को एक साथ सुना और बजट की सराहना की जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा ने बताया कि हर वर्ग को ध्यान में रख इस बजट को पेश किया गया है और हर वर्ग को इस बजट का लाभ पहुंचेगा इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा सहित जिला महामंत्री कृष्ण राणा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल राणा, धीरज धनोरा,रजत मलिक, धीर सिंह राणा ,कंवरपाल राणा, मित्र पाल राणा, पवन गुप्ता ,चंद्रशेखर ,दर्शन सिंह, आशीष गर्ग, अशोक जैन, रॉकी राणा,प्रवेश मेंहदीरत्ता, लकी राणा ,रोहतास नंबरदार , पार्षद संदीप अरोड़ा, सोहनलाल प्रजापत,गुलशन डाबर संजीव पाल, कदम सिंह, अनिल जोहर,अनमोल खेत्रपाल, लक्की पाहवा,रमेश मित्तल, कुलदीप बड़ौला, नरेश शर्मा बिंजलपुर, दलजीत राणा,डॉ सुरेंद्र चौहान, लाजपत भवन प्रधान बलवंत राय मेहता, गुरनाम सिंह ,ओपी लांबा, विक्रम परोचा, मास्टर गोपीचंद छाबड़ा, सूरजभान मित्तल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे