बराड़ा, 19 मार्च(जयबीर राणा थंबड)
हरियाणा राज्य में हरी खाद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने कृषकों को हरी खाद ढैंचा के बीज पर 80% अनुदान देने का निर्णय किया है। कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार रसायनिक खाद के अंधाधुंध प्रयोग से न केवल कृषि लागत में अनावश्यक बढ़ोतरी होती है। बल्कि इसके अत्यधिक प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति का भी हरास होता है ।रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों के अनावश्यक प्रयोग से कृषक मित्र कीटों को भी क्षति पहुंचती है ।जिससे उत्पादन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। धान की फसल से पूर्व हरी खाद के लिए ढैंचा की बिजाई करें तथा उचित समय पर खेत में पानी खड़ा करके जुताई करके अच्छी प्रकार मिट्टी में मिला दे।कृषकों को ढैंचा के बीज पर 80% अनुदान राज्य सरकार देगी तथा शेष 20% राशि का भुगतान कृषको को करना होगा ।ढैंचा का बीज प्राप्त करने के लिए कृषको को 'मेरी फसल '-',मेरा ब्योरा 'की पंजीकृत रशीद ,आधार कार्ड, वोटर कार्ड, अथवा किसान कार्ड लाना अनिवार्य है ।एक किसान को अधिकतम 10 एकड़ भूमि हेतु ही बीज प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार की यह योजना पहले आओ -पहले पाओ आधार पर आगामी 25 मार्च तक जारी रहेगी। किसी भी शिकायत अथवा अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के टोल फ्री नंबर1800-180-2117 पर अथवा निकट के कृषि कार्यालय से संपर्क करें।