बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
(आँखे क्राईम पर)
नगरीय निकाय अंतर्गत वार्ड क्रमांक 21 इंदिरा नगर वार्ड में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना बुधवार को सुबह 9 बजे सारनी के नया कल्याण समाज केंद्र में प्रारंभ हुई। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी लीला भुमरकर ने भाजपा प्रत्याशी मीना खातरकर को 36 वोटो से पराजित कर दिया। इस मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी लीला भुमरकर को 286 मत प्राप्त हुए वहीं भाजपा प्रत्याशी मीना खातरकर को 250 मत प्राप्त हुए। कुल मत 541 पड़े थे उसमें 5 मत नोटा में डाले थे। प्रदेश में भाजपा की सत्ता होने के बाद भी इस वार्ड से भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस उपचुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी उसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी हार गई। कांग्रेससियो ने जीत का जश्न हर्षोउलास के साथ मनाया जिसमे मुख्यरूप से भगवान जावरे,मो. इलियास, चंदू यादव, महेंद्र भारती, ताहिर अंसारी, मुस्ताक कादरी, राजू डोईफोड़े, तिररूपति एरुल, भूषण कांति, वजीर अंसारी, शांति पाल, नेहरू बेले, पिंटीश नागले, राजेंद्र माने, सतीश भाई, राजेश चौरे, गौतम नागले, राफे बक्छ चाँद अंसारी, राहुल पाटिल, संदीप पंडोले, प्रतिक जावरे, मनी नायडू, राहुल भारती आदि मौजूद थे !!