हरियाणा समाज सेवा केंद्र ने लगाया नेत्र जांच निशुल्क कैंप123 नेत्ररोगियो की हुई जांच
हरियाणा समाज सेवा केंद्र ने लगाया नेत्र जांच निशुल्क कैंप
123 नेत्ररोगियो की हुई जांच
बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)।
हरियाणा समाज सेवा केंद्र बराड़ा द्वारा संजीवनी हॉस्पिटल अंबाला शहर के सहयोग से गांव दादूपुर में आंखों का निशुल्क जांच शिविर लगाया गया इस जांच शिविर के मुख्य अतिथि हल्का मुलाना के पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज रानी गांव तलहेड़ी रंगराडान भावी उम्मीदवार वार्ड नंबर 14 जिला परिषद अंबाला रही जिन्होंने अपनी तरफ से गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों की आंखों में निशुल्क लैंस डलवाने की घोषणा की तथा मुख्य अतिथि राजबीर बराड़ा ने गांव में संस्था द्वारा कैंप लगाने पर सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था का अच्छा प्रयास है। इससे ग्रामीण जो दूर दराज के शहरों में जाकर अपना इलाज करवाने में असमर्थ होते हैं उन लोगों को अपने घर के नजदीक इलाज करवाने में सहायता मिल जाती है इस कैंप में 123 मरीजों की आंखों की जांच कर मुफ्त दवाई दी गई। इस कैंप में सेवा करने व कैंप को सफल बनाने में हरनेक सिंह, धर्मवीर बराड़ा, बलजीत सिंह, समय सिंह ,करमचंद अधोया, बिंदर कुमार, गोविंद ,बलदेव राज, सोमनाथ, रामप्रकाश , बलबीर आदि का विशेष योगदान रहा।