चायल विधानसभा में जनता को दिख रहा है साफ भाजपा और अपनादल गठबंधन में नहीं दिख रहा है
कौशांबी से बड़ी खबर
चायल विधानसभा में जनता को दिख रहा है साफ भाजपा और अपनादल गठबंधन में नहीं दिख रहा  है गठबंधन
भाजपा के थे विधायक संजय गुप्ता नहीं दिखेअपना दल कार्यालय के उद्घाटन समारोह में न दिखे नामांकन में
इससे जनता में साफ नजर आ रहा है कि गठबंधन में है दरार
चायल विधानसभा में भाजपा और अपनादल का गठबंधन नहीं दिख रहा है ग्रामीणों की जनता के बीच में
चायल विधानसभा में बना हुआ है जनता के बीच में व सामने चर्चा का विषय चायल के ग्रामीणों  के जनता का कहना है कि भाजपा के जो थे विधायक संजय गुप्ता नहीं दिखे कार्यालय के उद्घाटन समारोह में न दिखे नामांकन में ग्रामीणो को साफ दिख रहा है कि संजय का व उनके समर्थकों का समर्थन अपना दल के प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह पटेल को  समर्थन नहीं मिलने है की ग्रामीणों में बना हुआ है चर्चा का विषय
पूर्व में अपना दल के दावेदारों प्रत्याशियों से वर्तमान में अपना दल के प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह पटेल दावेदारों से करते हैं उल्टा सीधा व घमंड की करते हैं बात

*पूर्व में अपना दल प्रत्याशी के दावेदारों के इकट्ठा ना होने से गुटबाजी के आसार अभी भी बढ़ता नजर आ रहा है।

*समय से पहले रूठे कार्यकर्ताओं को मनाया नहीं गया तो विरोध बढ़ता ही जाएगा।

 *चायल विधान सभा क्षेत्र से अपना दल की नईया डूबती दिखाई दे रही है।
*अपना दल के प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह पटेल को कार्यकर्ताओं का नहीं मिल पा रहा जन समर्थन।
*चायल क्षेत्र की जनता   अपना दल के प्रत्याशी से नहीं है खुश बिना विधायक बने अभी ही नहीं सपोर्टरों का नहीं कर रहे हैं सम्मान तो जितने के बाद क्या होगा हाल बना चर्चा का विषय

*क्षेत्र की जनता व पार्टी के कार्यकर्ता नहीं रहेगी खुश तो  अपना दल की सीट लगभग लगभग हारना तय।*चायल क्षेत्र में अपना दल  व भाजपा में जमकर हो रही गुटबाजी।
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट