रबी उपार्जन की समुचित तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करें: प्रमुख सचिव श्री किदवई
*रबी उपार्जन की समुचित तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करें: प्रमुख सचिव श्री किदवई

न्यूज एसी पी नेटवर्क की खास खबर 
प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग श्री फैज अहमद किदवई की अध्यक्षता में रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में गेहूं उपार्जन के संबंध में आवश्यक तैयारियों को मूर्तरूप प्रदान करने के संबंध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट रेवा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह , कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर  हरदा श्री ऋषि गर्ग , कलेक्टर बैतूल श्री अमनबीर सिंह बैंस के साथ-साथ भोपाल एवं जिले के विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा कर विचार-विर्मश किया गया है।
     संभाग में रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 की तैयारियों के संबंध में प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा निर्देश दिये गये कि आगामी गेहूं उपार्जन के भण्डारण हेतु वेयरहाउस में भण्डारित धान की समय सीमा में मिलिंग कार्य कराया जाए, ताकि रबी सीजन में होने वाले उपार्जित गेंहूँ का सुरक्षित भण्डारण कराया जा सके। गेहूं उपार्जन के संबंध में जारी नवीन निर्देशों के तहत इस वर्ष सभी केन्द्रों में बायोमेट्रिक डिवाईस लगाने एवं एसएमएस के स्थान पर कृषकों के द्वारा ऑन लाईन स्लॉट बुकिंग के आधार पर खरीदी किये जाने के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आवश्यक प्रबंध किया जाना सुनिश्चित किये जाने के संबंध विभागीय अधिकारियों के साथ संभाग के तीनों कलेक्टरों को निर्देश प्रसारित किये गये हैं। विगत वर्ष में खरीदी कार्य के लंबित देयकों का भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश दिये गये है। 
    सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुधार कियान्वयन हेतु शासकीय उचित मूल्य दुकानों की भण्डारण क्षमता कम से कम 60 दिवस की करने के निर्देश दिये गये। जिले की दुकान विहीन पंचायतों में यथाशीघ्र आवेदन आमंत्रित कर नवीन दुकानें खुलने की कार्यवाही किये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों से संलग्न समस्त पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी कराये जाने एवं कम से कम पात्र हितग्राही के परिवार के एक सदस्य का मोबाईल नम्बर दर्ज कराये जाने के शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये, जिससे हितग्राहियों को वन नेशन वन राशन का लाभ प्राप्त हो सके। संभागीय बैठक में प्रमुख सचिव  द्वारा नापतौल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वह विभाग को प्राप्त लक्ष्य अनुसार राजस्व की प्राप्ति मार्च 2022 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।