मण्डलायुक्त द्वारा मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया
कौशाम्बी, की खबरें
मण्डलायुक्त द्वारा मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया
जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही अधिक लोकतन्त्र मजबूत होगा

मण्डलायुक्त, प्रयागराज श्री संजय गोयल द्वारा आज स्पोर्टस स्टेडियम में मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में आयोजित मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। 
मण्डलायुक्त द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री दुर्गेश कुमार को पुरस्कार स्वरूप रू0-05 हजार प्रदान किया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले श्री आदित्य कुमार को रू-2500 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले श्री छोटकू सिंह को रू0-1100 प्रदान किया गया तथा प्रतिभागी श्री विनय कुमार, श्री अखिल राज सिंह, श्री संदीप कुमार, श्री अश्वनी कुमार, श्री उमेश कुमार, श्री अवधेश कुमार एवं मोनू यादव को सांत्वना पुरस्कार के रूप में रू0-500 प्रदान किया गया। 
मण्डलायुक्त ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आगामी 27 फरवरी 2022 को ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मैराथन फॉर वोट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इसी प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जाते रहेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनसे अपील की कि वे स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने परिवार, आस-पास एवं गांव के लोगों को लोकतन्त्र में मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हम लोग मतदान के माध्यम से जैसी सरकार चाहते हैं, वैसी सरकार चुनते हैं। उन्होंने कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही अधिक लोकतन्त्र मजबूत होगा। 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए स्वयं मतदान करने एवं अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपेक्षा की। 
इस अवसर पर नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी एवं जिला क्रीडा अधिकारी श्री रूस्तम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व प्रतिभागीगण उपस्थित रहे। 
--------
मण्डलायुक्त द्वारा मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण कर लिया गया जायजा

मतदान सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मतदान कार्मिकों की अहम भूमिका-मण्डलायुक्त
 
मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल द्वारा एम0वी0कान्वेन्ट स्कूल एंव कालेज, ओसा में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे द्वितीय प्रशिक्षण एवं मतदान कार्मिकों द्वारा डॉक मत पत्र के माध्यम से किये जा रहे मतदान का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। 
मण्डलायुक्त ने मतदान कार्मिकां को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान कराने में आपकी अहम भूमिका होती है, आप लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि आप लोग भली-भॉति प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा हर छोटी-छोटी चीजों को गहराई से समझें, जिससे मतदान को सुगमतापूर्वक संपन्न कराने में आप लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें। 
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए मतदान के दौरान किये जाने वाले कार्यों, मतदान कार्मिकों के कर्तव्यां एवं अधिकारों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। 
इस अवसर पर मा0 प्रेक्षक मंझनपुर श्री पी0शंकर, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकान्त त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
---------




मण्डलायुक्त द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी/स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थल नवीन मण्डी समिति, ओसा का किया गया निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने इंटर कॉलेज करारी एवं प्राथमिक विद्यालय कोतारी पश्चिम के बूथों का किया निरीक्षण एवं दिये आवश्यक दिशा निर्देश

मण्डलायुक्त ने पोलिंग पार्टी रवानगी/स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थल नवीन मण्डी समिति, ओसा का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्यवाहियॉ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी एवं मतगणना के समय पेयजल सहित सभी आधारभूत सुविधायें सुनिश्चित किया जाय। 
तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा इंटर कॉलेज करारी एवं प्राथमिक विद्यालय कोतारी पश्चिम के बूथों का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को बूथ पर पेयजल एवं शौचालय सहित सभी आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बूथ पर बी0एल0ओ0 के नाम व मोबाइल नम्बर सहित रिटर्निंग आफीसर एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियां के नाम व मोबाइल नम्बर भी अंकित कराया जाय। 
मण्डलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय कोतारी पश्चिम के निरीक्षण के दौरान विगत निर्वाचन में इस बूथ पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ था की जानकारी प्राप्त करने पर बी0एल0ओ0 द्वारा बताया गया कि 50 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिस पर मण्डलायुक्त ने बी0एल0ओ0 को मतदाता पर्ची वितरण के दौरान ग्रामवासियां को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये, जिससे अधिक से अधिक से मतदान हो सकें।  
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुजीत कुमार, रिटर्निंग आफीसर मंझनपुर श्री प्रखर उत्तम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।       
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट