निमाड़ मालवा अंचल के कार्यकर्ताओं ने बोरावां पहुॅचकर दिग्विजय सिंह का किया स्वागत
निमाड़ मालवा अंचल के कार्यकर्ताओं ने बोरावां पहुॅचकर दिग्विजय सिंह का किया स्वागत
खरगोन
 कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में हम सब काम कर रहे हैं । प्रदेश को सेक्टर मण्डलम से लेकर जिला कांग्रेस तक में बांटा गया है । अभी कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है । फिर जिला और प्रदेश कांग्रेस के चुनाव होंगे । इसके बाद सितम्बर 2022 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चुनाव हो जायेंगे । श्री सिंह ने ग्राम बोरावां में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान का बचाव किया । उन्होनें कहा कि उनके बयान का मतलब था कि पंजाब के बाहर से आये हुए लोग यहॉ पर नेतागिरी नहीं करें ।  अरविन्द केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं । 
मध्यप्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग और आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि वो सब बातें बाद में होगी पहले तो यह सरकार बनाने के लिए हमको बहुमत मिलना चाहिए ।बुरहानपुर से आज शुक्रवार को सुबह दिग्विजय सिंह और अरूण यादव खरगोन होते हुए बोरावां पहुॅचे  निमाड़-मालवा अंचल के विभिन्न स्थानों से आए । दो दिवसीय भ्रमण के दौरान दिग्विजय सिंह और अरूण यादव ने 300 किलोमीटर से भी अधिक का सफर एक साथ कर निमाड़ अंचल के कार्यकर्ताओं से कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान में जुटने की अपील की । रास्ते भर विभिन्न स्थानों पर दिग्विजय सिंह और अरूण यादव का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।