हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया में पदस्थ डॉ पीयूष दोगने की परिवार द्वारा रविवार 27 फरवरी को सुबह 9:00 बजे नर्मदा आश्रम से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो ऋधनाथ घाट पहुंचकर मां नर्मदा का दुग्ध अभिषेक महा आरती के पश्चात 701 मीटर की चुनरी अर्पित की जाएगी
रविवार को किया जाएगा मां नर्मदा को चुनरी अर्पण