मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ योजना के अंतर्गत घर द्वार पर पॉलिसी वितरण अभियान का शुभारंभ आज : डा. गिरीश नागपाल
मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ योजना के अंतर्गत घर द्वार पर पॉलिसी वितरण अभियान का शुभारंभ आज : डा. गिरीश नागपाल 
अम्बाला, 25 फरवरी, (जयबीर राणा थंबड़)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ के तहत घर द्वार पर पॉलिसी वितरण अभियान 26 फरवरी को शुभारंभ किया जा रहा है। इस पॉलिसी का मुख्य उद्देश्य आमजन में योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाना और योजना को ज्यादा से ज्यादा लोगों के घर द्वार तक योजनाओं का पहुंचाना है। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अम्बाला के उप निदेशक डा0 गिरीश नागपाल ने दी।
उप निदेशक डा0 गिरीश नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा पॉलिसी वितरण अभियान का शुभारंभ 26 फरवरी दिन शनिवार को किया जाएगा तथा राज्य स्तर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा0 सुमिता मिश्रा इसी दिन दोपहर 12 बजे विडियो कांफ्रैस के माध्यम से इस अभियान का शुभारंभ करेंगी। जिला स्तरीय समारोह में रबी फसलों का बीमा करवाने वाले लगभग 15 किसानों को पॉलिसी वितरित की जाएगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक द्वारा ग्राम स्तर पर बीमित किसानों को पॉलिसी वितरित की जायेगी। इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बीमा कंपनियों की ओर से वाल पेंटिंग, इलैक्ट्रोनिक्स, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र