माँ नर्मदा को सिंथेटिक चुनरी और फूलमाला को प्रवाहित करने से बचाना होगा- संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर
*माँ नर्मदा को सिंथेटिक चुनरी और फूलमाला को प्रवाहित करने से बचाना होगा- संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर*

*निर्झरणी महोत्सव में संस्कृति मंत्री ने किया नर्मदा पूजन और  काकड़ आरती*

 खरगोन

 प्रदेश की संस्कृति व पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर नर्मदा जयंती के अवसर पर पंडित मंडन मिश्र की नगरी मंडलेश्वर पहुँची। यहां उन्होंने माँ नर्मदा का पूजन अर्चन किया। माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर ने मौजूद जनसमुदाय से आव्हान करते हुए कहा कि माँ नर्मदा में सिंथेटिक चुनरी और फूलमालाओं को प्रवाहित करने से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि माँ नर्मदा को 12 माह निर्मल और स्वच्छ रखने के लिए आज प्रण करना ही होगा। साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी माँ नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त हो ऐसी प्रतिज्ञाएं हमारे मन में होनी चाहिए। संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर ने आगे कहा कि हर एक व्यक्ति को अब एक पौधा लगाना चाहिए। न सिर्फ पौधा लगाए बल्कि उसको पेड़ बनाने के लिए भी संकल्पित होना होगा। इस दौरान महेश्वर पूर्व विधायक भूपेंद्र आर्य भी उपस्थित रहे।
संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि माँ नर्मदा के आंचल में पलने वाले सैकड़ो जीवों के लिये नर्मदा जल को निर्मल रखने के लिए गाय के गोबर, उड़द और चावल के आटे से बने दीये प्रवाहित करने चाहिए। ऐसे ही 11 हजार दीये आज संस्कृति विभाग द्वारा प्रवाहित किये जा रहे है। मंडलेश्वर में माँ नर्मदा की महाआरती में विशाल जनसमुदाय ने पूजन किया। नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रदेश में माँ नर्मदा के प्रमुख तीर्थ व तटों पर मप्र शासन के संस्कृति विभाग के लिए उस्ताद अलाउद्दीन खॉ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से निर्झरणी महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान माँ नर्मदा के सौंदर्य और धार्मिक तथा वर्तमान स्वरूप पर आधारित डॉक्युमेंटी का प्रसारण भी किया गया।
निर्झरणी महोत्सव में अमृतस्य नर्मदा नृत्य नाटिका का मंचन सुश्री सुचित्रा हरमलकर कार्तिक कला केंद्र इंदौर के द्वारा आकर्षक मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसके पश्चात राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया रात भर ले इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रध्दालु मौजूद रहे