होशंगाबाद शहर में लगातार मूसलाधार बारिश प्रारंभ हो चुकी है

होशंगाबाद मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी जारी करने के बाद शहर पूरा तरबतर हो चुका है सब्जी वाले फल वाले बमुश्किल अपने को गीला होने से बचा पाए भारी बारिश होने के कारण शहर के नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है इससे नगरपालिका की कलई खुल गई है कि नगर पालिका द्वारा छोटी-छोटी नालियों को क्यों साफ नहीं कराया गया यदि समय पर नालियों को साफ कराया जाएगा तो बारिश का पानी सड़कों पर नहीं बहेगा