कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने तिलक सिंदूर मेले की तैयारियों का लिया जायजा
*कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने तिलक सिंदूर मेले की तैयारियों का लिया जायजा

*चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश* 

*27 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होगा तिलक सिंदूर मेला* 


जिले के इटारसी स्थित सुप्रसिद्ध तिलक सिंदूर मेले का आयोजन 27 फरवरी से महाशिवरात्रि 1 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। कमिश्नर नर्मदापुरम श्री मालसिंह ने मंगलवार 22 फरवरी को कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह के साथ इटारसी पहुंचकर तिलक सिंदूर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। कमिश्नर श्री मालसिंह ने तिलक सिंदूर मेला स्थल एवं मंदिर का भ्रमण कर मेले की तैयारियों के संबंध में तिलक सिंदूर मेला समिति एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर ने मेला स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं  सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर पुलिस , होमगार्ड एवं राजस्व के अमले की तैनाती की जाएं। मेला स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। 

कमिश्नर श्री मालसिंह ने कहा कि मेला स्थल के विभिन्न प्वाइंटिस पर चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाए।  साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश , पेयजल , स्वच्छता के बेहतर इंतजाम रहें। उन्होंने वन विभाग को इस क्षेत्र में मधुमक्खियों एवं बंदरों से सुरक्षा के लिए आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि यहां सघन वृक्षारोपण करें । मंदिर परिसर के आस पास श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। इस दौरान अधिकारियों ने तिलक सिंदूर मंदिर स्थित भगवान शिव के दर्शनलाभ भी लिए। इसके बाद कमिश्नर श्री मालसिंह ने अधिकारियों के साथ मेला पहुंच मार्ग खटामा का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, एसडीएम इटारसी श्री मदन सिंह रघुवंशी, नायब तहसीलदार श्री विनय प्रकाश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।