इटारसी नगर को स्वच्छ बनाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
*इटारसी नगर को स्वच्छ बनाने के लिए युद्ध स्तर पर जुटे: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह
*स्वच्छता अभियान में सहभागी बने नागरिक* 

 *कलेक्टर श्री सिंह ने किया इटारसी नगर का सघन भ्रमण, साफ सफाई व्यवस्था की कि समीक्षा* 

नर्मदापुरम /इटारसी नगर में साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए। इटारसी शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए नगरपालिका का अमला युद्ध स्तर पर कार्य करें, ताकि इटारसी शहर स्वच्छता के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित कर सके। यह निर्देश कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को इटारसी भ्रमण के दौरान प्रशासक नगरपालिका एवं एसडीएम इटारसी श्री मदन रघुवंशी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को दिए।
      कलेक्टर श्री सिंह ने इटारसी शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा नगरपालिका कार्यालय इटारसी में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।कलेक्टर श्री सिंह ने नगर पालिका प्रशासक को निर्देशित किया कि वे नियमित स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्धारित मापदंडों की समीक्षा करें। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के कंपोनेंट के आधार पर नगरपालिका के अमले का कार्य विभाजन कर जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गैर जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
       कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन , सोर्स सेग्रीगेशन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन , जलाशयों के अपशिष्ट प्रबंधन ,जुर्माना वसूली आदि स्वच्छता सर्वेक्षण के बिंदुओं पर बारीकी से समीक्षा की। बैठक में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता वाहन से डोर टू डोर कलेक्शन की व्यवस्थित जानकारी प्रस्तुत ना करने पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा नगरपालिका के अमले को स्वच्छता के मापदंडों पर पूरी तत्परता से काम करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व कलेक्टर श्री सिंह ने इटारसी नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालयीन व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यालय की व्यवस्थाओं सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को निर्देशित किया।

 *बाजार का भ्रमण कर देखी स्वच्छता की स्थिति* 

कलेक्टर श्री सिंह ने इटारसी के न्यू मार्केट का भ्रमण कर यहां स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने की नालिया बंद पाए जाने पर नगर पालिका को इन नालियों से सुचारू जल निकासी के लिए निर्देशित किया। इससे पूर्व उन्होंने नाला मोहल्ला, ग्वाला बाबा क्षेत्र, बस स्टैंड  सुलभ कंपलेक्स का सघन निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

 *ट्रेंचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण* 

कलेक्टर श्री सिंह ने कीरतपुर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण कर यहां कचरा प्रबंधन गतिविधि का अवलोकन किया। उन्होंने यहां ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने   ट्रेंचिंग ग्राउंड में कार्य कर रहे स्वच्छता कर्मियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने तथा उनके बच्चे नियमित स्कूल जाएं एवं उन्हें छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम इटारसी को दिया।

 *नागरिकों से अपील* 

कलेक्टर श्री सिंह ने इटारसी नगर वासियों से अपील की है कि वे इटारसी शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में भागीदार बनें। यह कार्य नगरपालिका के साथ सभी की जिम्मेदारी हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक खुले स्थानों पर कचरा ना फेंके, कचरा स्वच्छता वाहन में ही डालें। सामान खरीदी के दौरान प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि सभी के समन्वित प्रयासों से ही इटारसी शहर स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श बन सकेगा।


निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी श्री मदन सिंह रघुवंशी मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी श्रीमती हेमेश्वरी पटेल , नायब तहसीलदार श्री विनय प्रकाश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Popular posts
पं0 गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान से सम्मानित होगे वरिष्ठ पत्रकार क्रांति भट्ट*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक
चित्र
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
चित्र