सरेआम अधेड़ को बदमाशों ने गोली मारकर पिपरी पुलिस के समक्ष पेश की खुली चुनौती
*सरेआम अधेड़ को बदमाशों ने गोली मारकर पिपरी पुलिस के समक्ष पेश की खुली चुनौती*

*कौशाम्बी।**पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव के पास सड़क किनारे बैठे एक व्यक्ति के ऊपर बदमाशों ने सरेआम फायर झोंक कर फरार हो गए। बदमाशों की गोली से घायल व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की काफी मात्रा में भीड़ जमा हो गई और पीड़ित को इलाज हेतु प्रयागराज जनपद के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां पर घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी चायल सहित पिपरी पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की निशानदेही पर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद दुबे उर्फ गुनी महराज उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्व बद्रीप्रसाद सड़क के किनारे चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे उसी वक्त बाइक सवार तीन बदमाश आए और चाय की दुकान पर बैठकर चाय पीने लगे। चाय पीने के दौरान चंद्रिका प्रसाद दुबे और बदमाशों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई तीखी नोकझोक होने लगी उसी दौरान बदमाशों ने आवेश में आकर तमंचा निकाल कर चंद्रिका प्रसाद के ऊपर फायर झोंक दिया फायर झोंकने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पिपरी पुलिस पहुंचकर स्थानीय लोगों की निशानदेही पर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे हैं।

चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र