सारनी। कैलाश पाटील
सरस्वती शिशु मंदिर में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बसंत पंचमी के अवसर पर 3 से 5 वर्ष के 30 शिशुओ का विधा आरंभ संस्कार कार्यक्रम गायत्री परिवार के योगेश साहू कांति गुलबासे एवं ललिता देशमुख ने विधी विधान से हवन पूजन ओर पंच कुण्डीय यज्ञ करवाया। इस अवसर पर विधालय में शिशु वाटिका विभाग ने विभिन्न चित्रकलाओं की सुदंर प्रदर्शनी भी लगाई । अमृत महोत्सव के अंतर्गत सतपुड़ा सरस्वती शिक्षा समिति सारनी के अध्यक्ष अंबादास सूने द्वारा विभिन्न देशों की मुद्राओ की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जो विधालय के भैया बहनों का आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मौके पर विधालय ओर समिति परिवार के प्रताप सिंह राजपूत, अनीता कोसे , सरिता तिवारी, शीतल मालवीय, प्रिया सहारे, गीतांजली सालोडे. लता हारोडे, किसन लाल बघेले, सुभाष देशमुख, धर्मेन्द्र वर्मा, रमेश पहाड़े सहित आमंत्रित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।