खरगोनजिले के भगवानपुरा मे पुलिस ने एक देशी कट्टे व एक मैगजीन के साथ एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिपल्याबावड़ी में धुलकोट व्हाया मोहना खरगोन रोड़ पर घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ा उससे हाथबनी पिस्तौल ओर एक मैगजीन जब्त की है। थाना प्रभारी विश्वेश्वर करील ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपी का नाम लखनसिंह पिता छतरसिंह 20साल सिकलीगर निवासी पाचौरी थाना खकनार जिला बुराहनपुर का होना बताया गया। आरोपी को बुधवार कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक रमेश भास्करे आरक्षक रोहित पटेल मोनू कछवाहे ऋषिकेश शर्मा आकांक्षा सिंह सैनिक राधेश्याम आदि का सराहनीय योगदान रहा। भीकनगांव एसडीओपी विजय प्रताप सिंह ने मामले का खुलासा किया है।
खरगोनजिले के भगवानपुरा मे पुलिस ने एक देशी कट्टे
• Aankhen crime par