माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वी की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई । पहला पेपर अंग्रेजी विषय का हुआ । 17 फरवरी से शुरू हुई ये परीक्षा 12 मार्च अप्रेेल तक चलेगी।परीक्षा की शुरुआत आसान पेपर से हुई है । जिले के परीक्षा केंद्रों में पर्चा देेकर लौटी छात्राओंं ने बताया कि अंग्रेजी का पेपर आसान था और छात्रों को इसे हल करने में ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा । कई छात्रों को थोड़ा मुश्किल लगा, लेकिन कई छात्रों ने उसे भी एवरेज ही बताया। सुबह साढ़े 10 बजे अंग्रेजी विषय का पेपर शुरू हुआ। जो 1 बजे खत्म हुआ ।केन्द्रोंं पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कडे़़ इंतेजाम किए गए। कोविड के खतरे से बचाव के लिर्ये मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था भी केंद्रों पर की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया परीक्षा में 13040 नियमित ओर 2256 स्वाध्यायी विधायर्थियो की बैठक व्यवस्था की गई थी। परीक्षा के दौरान 248 नियमित ओर 369 स्वाध्यायी विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी सेंटर पर कोई नकल का प्रकरण सामने नही आया
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वी की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई ।