मध्य प्रदेश उठेगा श्रमिक संघ का आज चौथा दिन क्रमिक भूख हड़ताल का मुख्य अभियंता कार्यालय गेट क्रमांक 1 के सामने आज क्रमिक भूख हड़ताल पर सुखवनति पंडाग्रे
रीता विश्वास शिवती सोना रे
ने आज सभी मजदूरों के हक अधिकार के लिए क्रमिक भूख हड़ताल कर शासन और प्रशासन को जगाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन शासन नहीं जा गता नजर आ रहा है और नियमों को ताक पर रखकर पूरी ईमानदारी से मजदूरों के हक मारकर अपनी जेबे भरने का काम संबंधित अधिकारियों को ठेकेदार कर रहे हैं हमारा हक जब तक नहीं मिल जाता तब तक क्रमिक हड़ताल पर बैठे रहेंगे शिवति सोनारे ने बताया कि जब से क्रमिक हड़ताल पर बैठे है तब से मजदूरों को धमकाना चमकाना काम से बंद कर देने का दौर चालू हो गया है संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भी बताया कि चमकाने धमकाने वालों की खैर नहीं आज सहयोग में धरना स्थल पर सुरेंद्र हरसुले
गंगाधर चढ़ोकार चंद्रप्रकाश हरिप्रसाद यादव किशोर परसराम यादव अंगद यादव बजरंगी गुप्ता नरेश प्रजापति शकील हैदर विश्वजीत हलदर उपस्थित रहे