गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को भेंट की मिठाई
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर, 26 जनवरी l गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़मेर जिले के सरहदी सीमा क्षत्र गडरा और मुनाबाव एरिया में बीएसएफ की ओर से पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट की गई l
पश्चिमी सरहद स्थित मुनाबाव, गडरा रोड, एरिया से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट की l इस अवसर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने भी मिठाई भेंट करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि‘राष्ट्रीय महत्व के त्योहारों पर इस तरह मिठाई के आदान-प्रदान और शुभकामनांए देने से आपसी सौहार्द्र, भाईचारा बढ़ता है और इसके साथ ही सीमा के दोनों ओर तैनात बलों के बीच शांतिपूर्ण माहौल बनता है l