नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा एवं उपकेन्द्र सौरई बुजुर्ग का किया निरीक्षण

 कौशाम्बी, की खबरें

नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा एवं उपकेन्द्र सौरई बुजुर्ग का किया निरीक्षण



नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा के निरीक्षण के दौरान कोविड जॉच एंव टीकाकरण के कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए छूटे हुए लोगों की सूची तैयार कर टीका लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने ए0एन0एम0 एवं आशाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने तथा प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एल-1 कोविड वार्ड के निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति सहित अन्य सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ ही विस्तृत कार्ययोजना बनाकर चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने ऑक्सीजन प्लॉन्ट के निरीक्षण के दौरान ट्रान्सफार्मर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिये, जिससे ऑक्सीजन प्लॉन्ट को समुचित आपूर्ति सुनिश्चित हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने जेनरेटर की भी व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन को मास्क लगाने तथा कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जाय। 

नोडल अधिकारी ने उपकेन्द्र सौरई बुजुर्ग के निरीक्षण के दौरान ए0एम0एम0 एवं आशाओं से टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि छूटे हुए लोगों को टीका लगाया जाय तथा लोगों को जागरूक भी किया जाय। उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधान से भी कहा कि वे लोगों को टीकाकरण, मास्क लगाने एवं कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करने के लिए जागरूक करें। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 के0सी0 राय, उपजिलाधिकारी सिराथू श्री विनय कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 द्वारा अगवत कराया गया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आयकर विभाग द्वारा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर-1800-180-7540 तथा वाट्सएप नम्बर 7599102042 है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय ने देते हुए बताया कि इन नम्बरों पर सम्बन्धित अधिकारी एवं आमजन निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए प्रयुक्त नगदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ ही ईमेल आईडी-दवकंसमबण्पजंग.नच/दपबण्पद एवं फैक्स नम्बर-0522-2233306 पर भी शिकायत और सूचना दी जा सकती है। 

एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट