बीएसएफ का सीमावर्ती इलाके में सिविक एक्शन प्रोग्राम : स्कूलों व अस्पताल में वितरित की उपयोगी सामग्री
*बीएसएफ  का  सीमावर्ती इलाके में सिविक एक्शन प्रोग्राम : स्कूलों व अस्पताल में वितरित की उपयोगी सामग्री*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 

सीमा सुरक्षा बल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के साथ हमेशा से ही अपने सीमावर्ती इलाके में लोगों के मन में बल के प्रति पारस्परिक विश्वास विकसित करने और सीमा वासियों के कल्याणआर्थ हेतु हर संभव प्रयास करती रही है| जिसके लिए समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन समेत सिविक एक्शन प्रोग्राम के जरिए उनके बीच विभिन्न सामानों का वितरण के साथ नव युवकों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए खेल का सामान प्रदान करने जैसी गतिविधियां चलाती रहती है |
इसी क्रम में आज एक सिविक एक्शन प्रोग्राम गडरा एरिया में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के दौरान 8 विद्यालयों जिसमें स्वतंत्र स्वतंत्रता सेनानी श्री तेजूमल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गडरा रोड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मामलों, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सजन का पार ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय हमीरानी ,गवर्नमेंट उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदे का पार ,आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गडरा रोड ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोलन्किया, तथा सी .एच सी.गडरा रोड ,वॉलीबॉल टीम खलीफे की बावड़ी को सामग्री का वितरण किया |
वितरण समारोह में बीएसएफ अधिकारियों के अलावा श्री हिंदू सिंह सरपंच , तामलोर, श्री रमेश जी चांडक पूर्व सरपंच गडरा रोड सभी विद्यालयों के शिक्षक व छात्र और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । 
गडरा एरिया के बीएसएफ कमांडेंट ने बताया कि इस प्रकार कार्यक्रमों से बल की अच्छी छवि बनती है और नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना विकसित होती है, उन्होंने यह भी कहा कि सीमावर्ती गांव के युवकों की पढ़ाई और खेल के प्रति रोचकता को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किए जाते रहेंगे, साथ ही  मौजूदा समय में चल रही महामारी के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया और सभी को सुरक्षित रहने का आग्रह भी किया |