परियोजना से लेकर जिला परियोजना तक होता है अवैध वसूली नहीं खुलते हैं आंगनबाड़ी केंद्र।
परियोजना से लेकर जिला परियोजना तक होता है अवैध वसूली नहीं खुलते हैं आंगनबाड़ी केंद्र।            रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट।                           परियोजना रघुनाथ नगर जिसके प्रभारी कमला सिंह मरावी हैं इनके प्रभार ग्रहण करते ही यहां के आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है ग्राम आसंडीह के कोकड़ा पारा आंगनबाड़ी केंद्र कहने को तो मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र है लेकिन यह आंगनबाड़ी केंद्र पिछले पांच छह महीनों से बंद पड़ा है यह आंगनबाड़ी केंद्र अब सिर्फ भूतों का डेरा बनकर रह गया है इस आंगनबाड़ी केंद्र में सत प्रतिशत लगभग बच्चे व गर्भवती माताएं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले प्रजाति के लोग यहां निवास करते हैं ग्रामीणों का कहना है कि यह केंद्र पिछले पांच छह महीनों से नहीं खुल रहा है और यहां के बच्चों और माताओं का हक छिना जा रहा है आंगनबाड़ी केंद्र से लगे अनिल जो कि वहां के पंच हैं उनका भी कहना है कि यह केंद्र बहुत दिनों से नहीं खुल रहा है सिर्फ कागज में गरम भोजन रेडी टू ईट का संचालन होता है इसका जिम्मेदार कौन है एक तरफ सरकार बच्चों का गर्भवती माताओं को गरम भोजन वह रेडी टू ईट का योजना चलाकर बच्चों को सुपोषित करने का प्रयास कर रही है जिसमें सरकार का हर महीने लाखों करोड़ों रुपए खर्च होता है लेकिन परियोजना सुपरवाइजर वह आंगनबाड़ी केंद्रों के लापरवाही से गर्भवती माताओं पर छोटे बच्चों तक उनका हक नहीं पहुंच पा रहा है वजह बच्चे सुपोषित होने के बजाय सुपोषण का शिकार हो सकते हैं एवं बहुत से आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जो कभी-कभी खुलते हैं और इस तरफ ना यहां के परियोजना कमला मरावी वह सुपरवाइजर का ध्यान ईस तरफ नहीं रहता ऐसा भी एक मामला प्रकाश में आया है की जितने भी ready-to-eat के संचालक हैं उन संचालकों से बिल पास कराने के एवज में 12:00 पर्सेंट रुपया बिल पास करने के लिए लिया जाता है यह 12 पर्सेंट रुपया यहां के परियोजना वह जिला परियोजना में बंदरबांट होता है वजह केंद्र नहीं खुलते और मन मुताबिक बिल पास करा कर शासन के पैसों का बंदरबांट किया जाता है शासन को चाहिए कि ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले ग्राम आसंडीह के आंगनबाड़ी केंद्रों के छोटे बच्चों वह गर्भवती माताओं को उनका हक उन तक पहुंच सके कमला सिंह मरावी जोकि ऊंची पहुंच रखती है ईनसे सीनियर सीनियर सुपरवाइजर होते हुए भी ऊंची पहुंच के कारण दूसरे परियोजना से उठाकर रघुनाथ नगर परियोजना में इनको पदस्थ कर दिया गया क्यों इस बारे में जब जिला परियोजना जेआर प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में पता नहीं है मैं अभी मार्केट में हूं बाद में बात करता हूं