राजस्व अधिकारियों की बैठक*
*राजस्व अधिकारियों की बैठक*

*हर हाल में हो शत फीसदी डबल डोज कोरोना टीकाकरण* 

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोट 

बाड़मेर, 28 जनवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफेंन्स हॉल में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लम्बित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा मुख्यमंत्री कार्यालय समेत ऑनलाईन/ऑफलाईन प्राप्त प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में चारागाह एवं गोचर भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने राजस्व अधिकारियों को चारागाह आबादी भूमि नियमितीकरण के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को कोरोना के टीकाकरण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए शत-प्रतिशत डबल डोज वेकशीनेशन के निर्देश दिए। वही चिरंजीवी योजना में पंजीयन से वंचितों के नाम जुड़ाने की हिदायत दी। उन्होंने जनाधार कार्ड से राशन कार्ड के लिंक कार्य को भी तत्परता से निपटने के निर्देश दिए। उन्होने आदान अनुदान का प्राथमिकता से वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिजनों को अनुग्रह सहायता राशि भुगतान के बकाया प्रकरण शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए। 
इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बकाया राजस्व वादों का त्वरित निस्तारण करने को कहा। उन्होने मुख्यमंत्री कार्यालय समेत उच्चाधिकारियों तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त ऑन लाईन/ऑफलाईन प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने छः माह से अधिक लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर पैण्डेन्सी शून्य करने को कहा। उन्होने आगामी विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा प्रकोष्ठों का गठन करने तथा विधानसभा प्रश्नों के समय पर जवाब भिजवाने को कहा। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार वीसी से जुड़े रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र